Skip to main content

Posts

Showing posts with the label angry

Ten main parts of Sanatan Dharm

सनातन धर्म के ये दस अंग है जिनके विना धर्म अपूर्ण है... धृतिः क्षमा दमोऽस्तेयं शौचमिन्द्रियनिग्रहः । धीर्विद्या सत्यमक्रोधो , दशकं धर्म लक्षणम् ॥ ( मनु स्मृ्ति) 1. धृति = धैर्य , 2. क्षमा = दूसरों के द्वारा किये गये अपराध को माफ कर देना, क्षमाशील होना , 3. दम = अपनी वासनाओं पर नियन्त्रण करना , 4. अस्तेय = चोरी न करना, 5. पवित्रता = अन्दर बाहर की पवित्रता, 6. इन्द्रिय निग्रहः = इन्द्रियों को वश मे रखना, 7. धी = बुद्धिमत्ता का प्रयोग , 8. विद्या = अधिक से अधिक ज्ञान की पिपासा , 9.सत्य = मन वचन कर्म से सत्य का पालन 10अक्रोध = क्रोध न करना; ये दस धर्म के लक्षण हैं ।