चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नव संवत प्रारंभ होता है इस वर्ष 2071 विक्रमीय संवत का नाम ''प्लवंग'' संवत्सर है , यह 60 संवत्सरों में विष्णु आदि बीसी के नवें युग में जिसका स्वामी चन्द्र है का शोभन 41 वां प्लवंग नामक संवत्सर है । यह गुरोदय मान से पौष वर्ष है , गुरोदय मान से चान्द्र वर्षादि में विक्रम संवत 2071 के आदि में प्लवंग नामक संवत्सर प्रवर्तित एवं प्रचलित है, इसीलिये सभी ज्योतिर्विद प्लवंग नाम संवत्सर का उल्लेख कर रहे हैं, मेषार्क काल यानि सौर वर्षादि में प्लवंग संवत्सर के भुक्त सौर मासादि 1-2041- 50 एवं भोग्य सौर मासादि 2-9-18'-10'' हैं , तदनुसार आषाढ़ कृष्ण द्वादशी मंगलवार को काशी में स्पष्टकोद्यात इष्ट घट्यादि 58-20 पर तथैव 24 जून 2014 को भारतीय प्रमाणिक समयानुसार 28 बजकर 57 मिनिट पर ( प्रात: 4 बजकर 57 मिनिट पर) दृक्पक्षीय मध्यम गुरू के मिथुन राशि वशात् ''कीलक '' नाम संवत्सर प्रारंभ होगा , चूंकि यह विशिष्ट ज्योतिषीय नियम एवं प्रावधान है कि जिस प्रकार उदय कालीन तिथियों को कतिपय विभिन्न ज्योतिषीय गणनाओं एवं कतिपय व्रत उपवास त्यौहारों आदि हेतु ग्रहण किया जाता है , उसी प्रकार नव संवत उदय के वक्त प्रचलित व अद्य प्रवर्तित संवत्सर का नाम ही तदसमय प्रारंभ होने वाले विक्रम संवत के लिये ग्रहण किया जाता है , तदनुसार इस समय नवीन विक्रम संवत 2071 के प्रारंभ के वक्त प्लवंग नामक संवत्सर प्रचलित एवं प्रवर्तित है अत: नवीन विक्रम संवत 2071 के लिये प्लवंग नाम संवत्सर ग्राह्य एवं प्रचलित हुआ