Skip to main content

Posts

The God made the world

बहुत शुरुआत में ईश्वर था . और वह अकेला था . वहाँ कोई मनुष्य नहीं tha, कोई जानवर नहीं , कोई पेड़ नहीं , कोई फूल नहीं , कोई भूमि नहीं , और कोई आकाश भी नहीं था बस भगवान . भगवान ने सब कुछ बनाया . आकाश बनाया , भूमि बनाया है. पहले बगीचा लगाया.एक दिन में सूरज चमक बनाया है. रात में चाँद और सितारों बनाया वह जानवरों की जमीन पर चलाना सुरु किया . मछलियों को समुद्र में तैरना बताया . पक्षियों हवा में उड़ना बताया . पररमेश्वर ने कहा: " मैं एक अच्छा दुनिया बना दिया है . अब मैं इसे किसी के साथ साझा करना चाहते हैं . " तो भगवान ने लोगों को बनाया .

What is Navratri

  नवरात्रि ("नव" नौ अर्थ और "Ratri" अर्थ रातों), ये रातें श्रद्धा की देवी दुर्गा (मां दुर्गा) जो कई रूपों में मौजूद है और पूर्ण ऊर्जा है कि ब्रह्मांड व्याप्त की अभिव्यक्ति है के लिए समर्पित कर रहे हैं. इन दिनों और रातों के दौरान प्रार्थना देवी माँ के लिए की पेशकश कर रहे हैं. भक्त के लिए इन दिनों अबाध्य के लिए कर रहे हैं यह इन दिनों के दौरान जब देवी दुर्गा उसके भक्तों और अनुदान सभी के आशीर्वाद के एक शेयर लेता है, बीमारियों और बुराइयों को निकालता है और उसे श्रद्धालुओं के लिए unproblematic जीवन सुनिश्चित करता है. है नवरात्रि हर रात देवी दुर्गा के एक फार्म के लिए समर्पित है. यही कारण है नवरात्रि के हर ratri मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा करने के लिए मेल खाती है. यह मां Shailputri, जो Parvatraj हिमालय (पर्वत के राजा), भगवान शिव और गणेश और कार्तिकेय की मां की पत्नी के बेटी थी गले लगाती है. मां Brahmachaarini जो की दुनिया के लिए शुद्ध प्रेम का संदेश देती है; मां Chandraghanta - कौन न्याय स्थापित और उसके सिर पर वर्धमान चाँद पहनता है; मां Kush...

God darshan and temple visits in India

Photos of Dhams and nature seens of India

Please See eye of Ganeshji

Ganpat Bappa  Moriya Jai ho

SEE IT CAREFULLY

Veerta

वीरता जैसा कि अक्सर होता है यानी राजा जालिम था । वह जनता पर बड़ा अन्याय करता था और जनता अन्याय सहती थी, क्योंकि जनता को न्याय के बारे में कुछ नहीं मालूम था । राजा को ऐसे सिपाही रखने का शौक था जो बेहद वफ़ादार हों । बेहद वफ़ादार सिपाही रखने का शौक उन्हीं को होता है, जो बुनियादी तौर पर जालिम और क़मीने होते हैं । और राजा को हमेशा ये डर लगा रहता था कि उसके सिपाही वफ़ादार नहीं है और वह अपने सिपाहियों की वफादारी का लगातार इम्तिहान लिया करता था । एक दिन उसने अपने एक सिपाही से कहा कि अपना एक हाथ काट डालो । सिपाही ने हाथ काट डाला । राजा बड़ा खुश हुआ और उसे वीरता का बहुत बड़ा इनाम दिया । फिर एक दिन उसने एक दूसरे सिपाही से कहा कि अपनी टाँग काट डालो । सिपाही ने ऐसा ही किया और वीरता दिखाने का इनाम पाया । इसी तरह राजा अपने सिपाहियों के अंग कटवा-कटवाकर उन्हें वीरता के इनाम देता रहा । एक दिन राजा ने देश के सबसे वीर सैनिक से कहा कि तुम वास्तव में कोई ऐसा बहादुरी का काम करो, जिसे कोई न कर सकता हो । वीर सैनिक ने तलवार निकाली, आगे बढ़ा और राजा का सिर उड़ा दिया ।